350 रोगियों हुए लाभान्वित

Jain Chamber of Commerce

जैन व्यापार मण्डल के तत्वाधान में स्व. महावीरप्रसाद पाटनी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सुमित्रादेवी एवं उनके सुपुरू धर्मचन्द पाटनी के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 350 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर समन्वयक बसन्त बोरड़ ने बताया कि पाटनी धर्मशाला में आयोजित चिकित्सा शिविर में नारायणा मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल जयपुर के गठिया रोग विशेषज्ञ डा. राहूल जैन, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. राहूल शर्मा, पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ डा. कपिलेश्वर विजय तथा फिजियोथैरेपिस्ट डा. भंवरसिंह ताखर ने अपनी सेवायें दी। शिविर का उद्घाटन सुमित्रादेवी पाटनी ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

जैन व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पीयूष गंगवाल ने बताया कि शिविर में गठिया के 75, ह्रदय के 75, पेट व लीवर के 50 तथा फिजियोथैरेपिस्ट के 150 रोगियों ने परामर्श लाभ लिया। शिविर का अवलोकन नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया नगरपरिषद में विद्युत कमेटी चैयरमैन उषा बगड़ा, जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा, प्रकाश पाटनी, भागचन्द बगड़ा, प्रकाश गंगवाल, पार्षद मधु बागरेचा, श्रीराम भामा ने किया।

अतिथियों का स्वागत महावीर पाटनी, विद्याप्रकाश बागरेचा, मंत्री बाबूलाल घोसल, अमित मालू, संयोजक मनीष बिनायक्या, जुगराज सेठिया, महक पाटनी, मनीष बगड़ा, लालचन्द बगड़ा, राजेन्द्र भुतोडिय़ा, अंकित पाटनी, नितिन बगड़ा, विनीत बगड़ा, अजय चौरडिय़ा, नीलम कुमार गंगवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here