तेहनदेसर के गुमानाराम हत्याकाण्ड में एसओजी ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। एसओजी के उपाधीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी जितेन्द्रसिंह चारण की रिमाण्ड अवधि के दौरान एक अन्य आरोपी विक्रमसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी बूडसू मकराना को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी विक्रमसिंह का ननिहाल सांवराद है, जो कि फरार अपराधी आनन्दपालसिंह का गांव है। संजय शर्मा ने बताया कि गुमानाराम जाट हत्याकाण्ड गैंगस्टर आनन्दपाल के इशारे पर किया गया था। इस हत्याकाण्ड में विक्रमसिंह ने 30 सीम व मोबाइल फोन आरोपियों को उपलब्ध करवाये थे। घटना वाले दिन तेहनदेसर गांव में दो सीमों का प्रयोग किया गया था। शुक्रवार को दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर दोनो आरोपियों को जेल भेजे जाने के आदेश दिये गये। संजय शर्मा ने बताया कि एसओजी मामले की गहनता से जांच कर रही है।