सुजानगढ़ गुमानाराम हत्याकाण्ड के आरोपियों को न्यायालय में पेश

Gumanaram murder

क्षेत्र के बहुचर्चित गुमानाराम हत्याकाण्ड में एसओजी ने सोमवार को दो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां पर एक को न्यायिक अभिरक्षा में तथा दूसरे को तीन दिन के रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये गये। एसओजी के उप अधीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि तेहनदेसर के गुमानाराम हत्याकाण्ड में आरोपी श्रवणदास एवं जितेन्द्रसिंह को एसीजेएम न्यायाधीश सत्यपाल वर्मा के समक्ष पेश किया गया। जहां पर न्यायाधीश ने श्रवणदास को न्यायिक अभिरक्षाा एवं जितेन्द्रसिंह को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये। शर्मा ने बताया कि दोनो आरोपी फरार कुख्यात अपराधी आनन्दपालसिंह के आदमी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here