क्षेत्र के बहुचर्चित गनोड़ा काण्ड में शनिवार को अजमेर जेल से आरोपियों के नहीं आने के कारण गवाह के बयान नहीं हो पाये। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गनोड़ा काण्ड में लगातार 5 से 27 फरवरी तक होने वाली सुनवाई के दूसरे ही दिन मामले के आरोपी फरार गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह, हार्डकोर अपराधी प्रताप सिंह पाडूंराई को अजमेर हाई सेन्ट्रल जेल से सुजानगढ़ एडीजे न्यायालय में पेश नहीं किये जाने से गवाह रामनारायण के बयान नहीं हो पाये। जबकि इस प्रकरण में नामजद अन्य आरोपी रामसिंह व महावीर सिंह को चूरू जेल से लाकर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मामले में बयान देने के लिए गवाह रामनारायण न्यायालय में पेश हुआ। लेकिन अजमेर जेल से आरोपियों के नहीं आने से अब सोमवार को रामनारायण के बयान होंगे।