गनोड़ा हत्याकाण्ड गवाह के हुए बयान

Gnoda murder

गनोड़ा हत्याकाण्ड में गुरूवार को एक अहम गवाह के बयान हुए। अपर लोक अभियोजक एड. कुम्भाराम आर्य ने बताया कि गनोड़ा हत्या काण्ड में गुरूवार को प्रतापराम के बयान हुए। इस प्रकरण में गुरूवार को जमानत पर चल रहा आरोपी के.डी. चारण तथा चूरू जेल से रामसिंह, महावीरसिंह एडीजे न्यायालय में पेश हुए। इस प्रकरण में फरार गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह, हार्डकोर अपराधी प्रताप सिंह पाडूंराई को भी गुरूवार को न्यायालय में पेश होना था। लेकिन अजमेर जेल हाई सिक्योरिटी जेल से वे नहीं आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here