
गनोड़ा हत्याकाण्ड में गुरूवार को एक अहम गवाह के बयान हुए। अपर लोक अभियोजक एड. कुम्भाराम आर्य ने बताया कि गनोड़ा हत्या काण्ड में गुरूवार को प्रतापराम के बयान हुए। इस प्रकरण में गुरूवार को जमानत पर चल रहा आरोपी के.डी. चारण तथा चूरू जेल से रामसिंह, महावीरसिंह एडीजे न्यायालय में पेश हुए। इस प्रकरण में फरार गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह, हार्डकोर अपराधी प्रताप सिंह पाडूंराई को भी गुरूवार को न्यायालय में पेश होना था। लेकिन अजमेर जेल हाई सिक्योरिटी जेल से वे नहीं आये।