
राजकीय पी.सी.बी. उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी पुरूस्कार वितरण समारोह कल 12 फरवरी को विधायक खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। नोडल प्रभारी बलदेव ढ़ाका ने बताया कि नोडल अधिकारी लादूराम झूरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2014 की कक्षा 10 की 89 व 2015 की 167 बालिकाओं को तीन-तीन हजार रूपये एवं वर्ष 2015 में कला वर्ग में 131, वाणिज्य वर्ग की 24 व विज्ञान वर्ग की 55 बालिकाओं को पांच-पांच हजार रूपये के चैक व प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेंगे। इस समारोह में 18 लाख 18 हजार रूपये के चैक वितरित किये जायेंगे।