गनोडा हत्याकांड के आरोपियो को सोमवार दोपहर को अपर सत्र न्यायिक मजिस्ट्रेड नेपाल सिंह के समक्ष पुलिस ने कडी सुरक्षा के बीच पेश किया। इस मामले के गवाह रामनारायण के न्यायालय में बयान हुए। अपर लोक अभियोजन कुम्भाराम आर्य ने बताया कि गनोडा हत्याकांड के आरोपी रामसिंह, महावीर सिंह को चूरू कारागृह से मंजीत सिंह, प्रतापसिंह को सैन्ट्रल जैल अजमेर से कडी सुरक्षा के साथ पुलिस ने पेश किया। जमानत पर चल रहा केडी चारण भी एडीजे कोर्ट में पेश हुए।
आर्य ने बताया कि गनौडा हत्या कांड के मुस्तगीस रामनारायण के बयान सम्पूर्ण हो चूके है मंगलवार को अन्य गवाह को पेश किया जाएगा। यह सुनावाई प्रतिदिन आगामी 27 फरवरी तक होगी। सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फोजदार, डीवाईएस पी हनुमान कविया, रतनगढ डीवाईएसपी टीडी पुरोहित, डीडवाना डीवाईएपी के अलावा सुजानगढ सर्किल के सभी थानों से पुलिस जाप्ता तैनात था ।