
राजस्थान काग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट के द्वारा सुजानगढ के पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को राजस्थान कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने पर शुक्रवार को अनके निवास पर मास्टर भंवरलाल को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेस कार्यकत्ताओं ने पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के आवास पर पंहूच कर फूल मालाओं से लाद कर मा. भंवरलाल मेघवाल को बधाई दी। रतनगढ विधानसभा क्षैत्र से जिला परिषद सदस्य नरेश गोदारा ने सैंकडो कार्यकत्र्ताओं के साथ आकर मास्टर भंवरलाल को उपाध्यक्ष बनने पर पुष्पहार पहना कर मुंह मीठा करवा कर बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का आभार व्यक्त किया।
सुजानगढ नगरपरिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबुलाल कुलदीप, पंचायत समिति के प्रधान गणेश ढाका, जिला परिषद सदस्य रामकिशन भंवरिया, हनुमान मेघवाल, नवीन सिलू, पूर्व सरपंच परसाराम मेघवाल, विजय कुमार, विद्याधर बेनीवाल, धर्मेन्द्र किलका, याकूब गौरी, वाहिद गौरी, शंकरलाल मेघवाल, रक्षपाल ढाका, रामचंद सरपंच, खिवाराम खिलेरी, पार्षद लालचंद शर्मा, रामचंद गोदारा, तिलोकचंद दुघवाल, हिम्मत सिंह मालासी, खीवाराम मेघवाल, जगदीश भार्गव, एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, मनफूल सरपंच रेखाराम मेघवाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, रूपाराम कस्वा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने मेघवाल का स्वागत करते हूुए बधाई दी। मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन काल में आम आदमी परेशान है, किसान मजूदर, युवा हर दृष्टि से परेशान है। इसके बाद नव नियुक्त पीसीसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल सालासर पहुचने पर पुजारी परिवार के सदस्यो ने जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने मास्टर भंवरलाल का स्वागत करते हुए बधाई दी । मेघवाल ने सालासर में बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की ।