
कस्बे के वरिष्ठ नागरिक महावीर मोदी ने राजकीय बगड़िया चिकित्सालय के दवा वितरण काउण्टर पर अपने साथ हुए दुर्व्यव्यवहार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से शिकायत की है। राठौड़ को भेजे शिकायती पत्र में मोदी ने लिखा है कि बुधवार को वे अपने ईलाज के लिए राजकीय बगड़िया चिकित्सालय गये थे।
देखने के बाद डॉक्टर ने दवाई लिख दी। इसके बाद दवाई लेने काउण्टर पर जाने पर दवा वितरक ने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि खैरात में दवाई लेना चाहते हो और चलने में परेशानी होती है, दवाई उपलब्ध नहीं है, यहां से चलते बनो नहीं जूते मारूंगा, भिखारी कहीं का। पत्र में बताया गया है कि महावीर मोदी उसके बाद डा. प्रधान के पास गये जहां पर डा. प्रधान ने दवा वितरक को बुलाया तो उसने डा. प्रधान के सामने भी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि मेरा तू क्या बिगाड़ लेगा। महावीर मोदी ने शिकायत की प्रति जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीएमओ राजकीय बगड़िया चिकित्सालय को भी भेजी है।