वाणिज्यक कर विभाग की बीकानेर एण्टीविजन की टीम ने सोमवार को कस्बे के घण्टाघर के पास स्थित किराने की एक दुकान पर सर्वें की कार्यवाही की। एसीटीओ सुनील रिणवां के नेतृत्व में जेसीटीओ कन्हैयालाल, जेसीटीओ महेश ओझा, जेसीटीओ रामलाल ने घंटाघर के पास स्थित फर्म रामचन्द्र मोहनलाल पर सर्वे की कार्यवाही शुरू की, जो देर शाम को समाचार लिखे जाने तक जारी थी।