आगामी 16 फरवरी को सुजानगढ तहसील के ग्राम गोपालपुरा में राज्यपाल कल्याणसिंह, मुख्यमंत्री वशुंधराजे सिंधिया एवं केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार को राव बीदाजी राठौड संस्थान के द्वारा राव बीदा जी राठौड की मूर्ति अनवारण एवं सभा स्थल का बीकानेर रेज के आईजी गिर्राजसिंह मीणा चूरू एस पी राहुल बाहराट ने दौरा कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। राव बीदाजी संस्थान के महामंत्री सुमेरसिंह, कोषाध्यक्ष खींवसिंह ने बताया कि बीकानेर रैज के आईजी गिर्राजसिंह, एसपी राहुल बारहठ ने शनिवार दोपहर गोपालपुरा पंहुच कर सभा स्थल एवं हेलीपैड एवं मूर्ति अनावरण स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाओं के बारे में राव बीदाजी संस्थान के अध्यक्ष हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधिपति करणीसिंह राठौड़ से मोबाईल से वार्ता कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली। सुमेरसिंह ने बताया कि राज्यपाल कल्याणसिंह एवं मुख्यमंत्री वसुधरा राजे सिंधिया 16 फरवरी को दोपहर दो बजे राव बीदाजी के 573 वीं जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर राव बीदाजी की मूर्ति का अनावरण करेगे। उसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेगे। समारोह की तैयारियो को लेकर अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई। जिसमे मालासी के हिम्मतसिंह, सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्रसिंह, भंवरसिंह, पूर्व सरपंच नारायणसिंह सहित समाज लोगों जुटे हुए है। आईजी गिर्राजसिंह मीणा के साथ जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ, एएसपी योगेन्द्र फौजदार, डीवाईएसपी हनुमान कविया, रतनगढ के डीवाईएसपी सहित पुलिस अधिकारी थे।