वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने पर छिपा समाज की तरफ से हाजी गुलाम सदीक छींपा, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही,पार्षद रमजान राव, आवेश राव, असलम मोलनी ने पुष्प माला पहना कर मुबारक बाद दी ।