नारी के सम्मान एवं गौरव को पुन: स्थापित करने के लिए जागृति लाना आवश्यक – डा. वैशाली

Brhmkumarij

ब्रह्मकुमारीज के तत्वाधान में माहेश्वरी सभवन में बेटी बचाओ अभियान के तहत बेटी बचाओ सशक्त बनाओ विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी बहन डा. वैशाली ने कहा कि सरकार ने कानून अवश्य बनाये हैं, परन्तु समाज में नारी के सम्मान एवं गौरव को पुन: स्थापित करने के लिए जागृति लाना जरूरी है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की डा. वैशाली ने अभियान की रूपरेखा और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आरम्भ में राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी गीता बहन ने आयोजकीय पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, थानाधिकारी कुलदीप वालिया, अधिवक्ता घनश्यामनाथ कच्छावा, कुमारी निधि पारीक ने भी विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कुमारी नव्या टेलर ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों का स्वागत मुरली भाई, बहन अन्नपूर्णा, दिनेश पीपलवा, रामकिशन जांगीड़, गणेशमल सोमानी, गणेशमल डूंखवाल ने किया। स्थानीय केन्द्र संचालिका बहन सुप्रभा ने आभार व्यक्त किया। संचालन गोपालपुरा सरपंच एड. सविता राठी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here