आगामी 16 फरवरी मंगलवार को गोपालपुरा में राव बीदाजी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में राज्यपाल कल्याणसिंह, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक देहात मण्डल अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाते हुए बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 100 बसों के अलावा कार्यकर्ता छोटे वाहनों एवं निजी साधनों से भी गोपालपुरा पंहूचेंगे।
रतनसिंह साण्डवा, मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, बीदासर नगरपालिका अध्यक्ष खालिद बल्खी, मण्डल अध्यक्ष संचियालाल बैद, जुल्फीकार अली, रफीक मुगल, गणपतदास स्वामी गोपालपुरा, गणेश मण्डावरिया, बीरबल प्रजापत पारेवड़ा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। बैठक में भंवराराम राईका, सोहनराम नायक, पेमाराम, खींवाराम चाहर, रतनलाल ढ़ाका, मोहनलाल मण्डा, रामनिवास माली, हरीराम पाण्डर, भंवरलाल ढ़ाका, रामकुमार लुहारा, धन्नानाथ, ओमप्रकाश प्रजापत, अंजनीकुमार रांकावत, सुभाष खुडिया, महेश जोशी, अमरचन्द भाटी, अरूण तिवाड़ी, दीपक सुंगत, रेवन्त पंवार, रामचन्द्र भाटी, प्रहलाद जाखड़, नवरत्न पुरोहित, रविन्द्र कुमार बोबासर, मालूसिंह चारण सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन बुद्धिप्रकाश सोनी ने किया।
Comment: भैया बहुत ही अच्छा लगता है।
जीसान भाईजान सलामवालेकुम।
walecumaslam