वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुदत त्रिवेदी के सबसे छोटे पुत्र का गुजरात के सूरत शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुदत त्रिवेदी के दो पुत्र सूरत रहते हैं। जिनमें से सबसे छोटे पुत्र नितेश त्रिवेदी उम्र 32 वर्ष की लाश सूरत से बहने वाली तापी नदी के पुल के पिल्लर के पास मिली बताई। घटना की सूचना मिलते ही विष्णुदत त्रिवेदी अपने परिजनों के साथ सूरत पंहूचे तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर बुधवार सुबह सुजानगढ़ पंहूचे। सुजानगढ़ पंहूचने के बाद नितेश का नाथो तालाब सार्वजनिक श्मसान में अंतिम संस्कार किया गया।
नितेश के अंतिम संस्कार में विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, सांवरमल अग्रवाल, विजयसिंह बोरड़, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, राजकुमार दाधीच, पार्षद पवन चितलांगिया, गणेश मण्डावरिया, प्रदीपसिंह राठौड़, मनोज पारीक, नवरत्न पुरोहित, जगदीश सोनी, आदित्य माटोलिया, एड. मनीष दाधीच, विजय चौहान, अमरचन्द भाटी, मदनलाल सैन, खुशीराम चान्दरा, गोपाल सोनी, विवेक काछवाल, डा. सरोजकुमार छाबड़ा, लालचन्द बगड़ा, जितेन्द्र मिरणका, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, महावीर पाटनी सहित कस्बे के अनेक लोग शामिल थे।