मेघवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पुजारी को जिला अध्यक्ष बनाने पर खुशी की लहर

bhanwar-lal-meghwal

पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को प्रदेश कांग्रेस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भंवरलाल पुजारी को दोबारा जिला अध्यक्ष बनाने में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, युुथ अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, पंचायत समिति प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, मो. इदरीश गौरी, रामनारायण प्रजापत, अमित मारोठिया, लालचन्द शर्मा, विद्याप्रकाश बागेरचा, श्रवण सियोता, अजय ढ़ेनवाल, धर्मेन्द्र कीलका, विद्याद्यर बेनीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण स्वामी, सुरजाराम ढ़ाका, भंवरलाल ढ़ाका, पवन माण्डिया, रमन भामू, पराग बुगालिया, विकास सारण, कुलदीप वीर, इरफान खान, तनुज लाटा, दिनेश काछवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं खुशी व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here