भामाशाह योजना का प्रत्येक तबके को मिले फायदा – खेमाराम

Bhamashah plan

कस्बे के माहेश्वरी भवन में शनिवार को एक दिवसीय भामाशाह योजना की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विधायक खेमाराम मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका, नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने कार्यशाला को सम्बोधित कर उपस्थित सरंपचों, पार्षदों, राशन डीलरों, पंचायत समिति सदस्यों को भामाशाह योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके फायदे बताये। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने कहा कि भामाशाह योजना राज्य सरकार की एक जनकल्याणकारी योजना है। भामशाह योजना से जुड़ने पर सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों से भामाशाह सीडिंग के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना से प्रत्येक वर्ग को जोड़ा जाये व जल्दी से जल्दी सीडिंग कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिये। आर्य ने कहा कि सरकार भामाशाह योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को मिलने वाले लाभ को उनके बैंक खाते में देना चाहती है। ताकि बिचौलियों के माध्यम से किसी प्रकार की कोई छीजत नहीं हो। आर्य ने कहा कि आम आदमी व जनप्रतिनिधियों की सहकाागिता से ही योजना का सफल क्रियान्वयन संभव है। आर्य ने बताया कि सुजानगढ़ शहर में राशन कार्ड की सीडिंग 51 प्रतिशत, पेंशन की सीडिंग 72 प्रतिशत हो चुकी है। इसी प्रकार अच्छी सीडींग के लिए एसडीएम ने ग्राम पंचायत गुलेरिया, गुडावड़ी के जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों को धन्यवाद दिया और अन्य लोगों को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। आर्य ने बताया कि सुजानगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 82 प्रतिशत पेंशनर्स की सीडिंग हो चुकी है, जिसको 10 मार्च तक सौ प्रतिशत पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस मौके पर विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना से प्रत्येक तबके के लोगों को फायदा मिले इसके लिए जनप्रतिनिधि, राशन डीलर व कर्मचारी मिलकर प्रचार-प्रसार कर आम जनता तक इस योजना को पहुंचाये। विधायक खेमाराम ने कार्यशाला में सुजानगढ़ पंचायत समिति के सभी सरपंचों के उपस्थित नही होने पर नाराजगी जताते हुए भामाशाह कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों का निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम अजय आर्य को दिये। उन्होने कहा कि इस कार्यशाला का परिणाम निकलना चाहिए व एक महीने के अंदर सुजानगढ़, बीदासर ब्लॉक भामाशाह सीडिंग का कार्य पूरा करवाने के निर्देश एसडीएम को दिये।

विधायक ने शत प्रतिशत लोगों को इस योजना के साथ जोड़ा जाकर उन्हें लाभान्वित करते हुए सुजानगढ़ नगरपरिषद क्षेत्र में भामाशाह नामांकन व पेंशन की सीडिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रधान गणेश ढाका ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीयों क ो भामाशाह कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नए बन रहे राशन कार्ड में त्रुटियो के कारण भामाशाह कार्ड बनने में देरी हो रही है। उन्होने कहा कि जब तक राशन कार्ड की गलतियों को नही सुधारा जायेगा, तब तक सीडिंग का कार्य पूरा नही होगा। जिस पर उन्होनें उपखण्ड अधिकारी को राशन कार्ड पर ध्यान देने क ी हिदायत दी। इसी प्रकार सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने कहा कि लोगों में जागृति पैदा कर जनप्रतिनिधि लोगों से मिलकर इस योजना का प्रचार कर भामाशाह कार्ड बनवायें। भामाशाह कार्यशाला में नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी ने एचडीएफ सी बैंक द्वारा लोगों को पासबुक नहीं देने तथा ई-मित्र संचालकों पर मनमाने तरीके से रूपये वसूलने का आरोप लगाया व हर ई-मित्र के बाहर रेट लिस्ट लगवाने की मांग एसडीएम से की। तनसुख प्रजापत ने कहा कि कई लोग चार-चार बार दस्तावेज दे चुके फि र भी सीडींग नहीं हुई। प्रेमचंद टाक ने कहा कि राशन कार्डों में चार माह से त्रुटियां चली आ रही हैं, जो ठीक नहीं होने के कारण सीडींग का प्रतिशत कम है।

उपखंड अधिकारी ने दोषी ई मित्र संचालकों पर कार्यवाही की बात कहते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सरपंच सविता राठी ने ग्राम गोपालपुरा में बैंक ऑफ बडौदा के कर्मचारी पर भामाशाह योजना के अर्न्तगत ग्रामीणो के द्वारा बैंक खाते खुलवाने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। जिस पर एसडीएम अजय आर्य ने लिखित में शिकायत मांग कर कारवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार गोकुलदान चारण, नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी, छापर नगरपालिका चैयरमैन महावीर, विकास अधिकारी सुखदेवाराम प्रजापत, उपप्रधान दीवान सिंह भानीसरिया, सरपंच महेन्द्र डूकिया, सरपंच सुरेन्द्र राव, सरपंच गोपालराम बीड़ासरा, घनश्याम नाथ कच्छावा, महावीर सिंह, पार्षद तनसुख प्रजापत, पार्षद पवन माहेश्वरी, पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुलेरिया, पार्षद श्रीराम भामा, पशु विभाग से डा. निरंजन चिरानिया, डा. मनोज शर्मा, बनवारीलाल कुलहरी, बनवारीलाल भार्गव, विक्रमसिंह चोबदार सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में पशुपालन विभाग ने स्वास्थ्य कार्ड वितरीत किये। इस अवसर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर से भामाशाह कार्ड की एक फिल्म दिखाकर योजना के बारें में जानकारी दी गयी। संचालन गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने किया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here