सुजानगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप वालिया का तबादला अपराध शाखा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय चूरू हो गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ ने बताया कि सुजानगढ़ सीआई कुलदीप वालिया का अपराध शाखा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय चूरू में तबादला कर दिया गया है तथा उनके स्थाना पर भगवतीसिंह को पुलिस लाईन चूरू सुजानगढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया है। वालिया के अलावा सालासर थाना प्रभारी विक्रान्त शर्मा को थाना अधिकारी राजलदेसर लगाया गया है, जबकि उनके स्थान पर बलराजसिंह को लगाया गया है। इसी प्रकार बीदासर थाना प्रभारी जितेन्द्र स्वामी को दुधवाखारा लगाया गया है, उनके स्थान पर प्रहलादराय को लगाया गया है।