ट्रक ड्राइवर से लूट, चार गिरफ्तार

sujangarh Arrested

गुरूवार को रणधीसर के पास हुई साढ़े चार लाख की लूट के मामले में पुलिस अपने कदम आगे बढ़ा पाती उससे पहले ही शुक्रवार सुबह तीन बजे कृषि मण्डी के पास एक ट्रक ड्राइवर दस हजार रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। ट्रक ड्राइवर से हुई लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी युवक 25-30 वर्ष के हैं। पुलिस थाने में पुष्करलाल पुत्र कानाराम नायक निवासी छिछांस पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर ने रिपोर्ट दी कि गुरूवार को वह कोटपूतली से ट्रक नं. आरजे 18 जीए 2967 में सीमेन्ट भरवाकर नोखा के लिए रवाना हुआ। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे कृषि उपज मण्डी के सामने पंहूचा तो सडक़ पर बड़े – बड़े पत्थर डाले हुए थे।

पत्थर देखकर ट्रक को साइड में रोका, इतनें में साइड से चार लडक़े भाग कर आये व आते ही ट्रक का केबिन खोलकर केबिन में घुस गये और मेरे साथ मारपीट करने लगे। चारों ने जान से मारने का भय दिखाकर मेरी जेब से जबरदस्ती पर्स में रखे 9500/- रूपये, लाइसेन्स, नोकिया मोबाइल छीनकर लूट कर मेरे साथ मारपीट कर भाग गये। रिपोर्ट में उसने बताया कि सभी लडक़ों की उम्र 25 से 30 वर्ष है। सभी ने पेन्ट शर्ट पहन रखा है तथा मैं चारों लडक़ों को पहचान सकता हूं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी भवानीसिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। तलाशी व जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मुकेश पुत्र चिमनाराम मेघवाल निवासी वार्ड नं. 40 भौजलाई रोड़ सुजानगढ़, देवकीनन्दन पुत्र मगनाराम बावरी निवासी वार्ड नं. 25 शिव बाड़ी रोड़ सुजानगढ़ व सुरेन्द्रसिंह पुत्र श्रवणसिंह राजपूत निवासी कुमास जागीर पुलिस थाना नेछवा जिला सीकर व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here