वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने एवं भंवरलाल पुजारी को दोबारा चूरू जिला अध्यक्ष मनोनीत करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से लादकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि भाजपा का राज आये सवा दो साल के बाद भी अभी तक आपणी योजना का पानी नहीं आया है। कांग्रेस शासन में सरकारी अस्पतालों में चार सौ से भी अधिक प्रकार की दवाईयां नि:शुल्क मिलती थी, लेकिन भाजपा के राज में 100 प्रकार की दवाईयां भी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। मेघवाल ने कहा कि गरीब को मिलने वाला दो रूपये किलो गेंहू, पेंशन बंद कर दी। कांग्रेस के राज में 23 हजार राजीव गांधी विद्यालय तथा सात हजार स्कूलें खोली गई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने 17 हजार स्कूलें बंद कर दी और सात हजार को बंद करने की तैयारी कर रखी है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि 160 विधायक होने के बावजूद भी राजस्थान की केन्द्र में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मेघवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के बाद वे एक मात्र नेता है जिन्होने एक ही विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौ बार चुनाव लड़ा है, इस बार चुनाव लड़ते ही उनका नाम गिनिज बुक में आ जायेगा। सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, बीदासर प्रधान सन्तोष मेघवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, देहात अध्यक्ष कमला गोदारा, पार्षद उषा बगड़ा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला सिंहल, इकबाल खां, विद्याप्रकाश बागरेचा, मुकुल मिश्रा, सत्यनारायण खाखोलिया, हाजी गुलाम सदीक छींपा, धर्मेन्द्र कीलका, श्यामलाल गोयल, अमित मारोठिया, महावीर मण्डा, दाऊद काजी, युनूस खान, इलियास खान, नरसाराम फलवाडिय़ा, लालचन्द शर्मा, एड. सुरेश शर्मा, रूपाराम कस्वां, बजरंग सैन, सुभाष जोशी, अजय ढ़ेनवाल, असलम मौलानी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, भागीरथ डूकिया, दिनेश तंवर, भीकमचन्द बोचीवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल एवं जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में रमेश इन्दौरिया रतनगढ़, नरेश गोदारा भी मंचासीन थे। संचालन राधेश्याम अग्रवाल ने किया।