वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी प्रस्तुति

Anniversary

एवरग्रीन पब्लिक स्कुल का वार्षिकोत्सव शनिवार को मून लाईट सिनेमा हॉल में सम्पन्न हुआ। विधायक खेमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान गणेश ढ़ाका, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप अतिथि थे। कार्यक्रम का आगाज विद्यालय के नन्हे -मुन्ने बालिकाओं ने सरस्वती वंदना से किया। इस दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक खेमाराम मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा की आपने शिक्षा का स्तर बढ़ाया है। शिक्षा के साथ-साथ प्रतिभाओं का सम्मान होना भी जरूरी है।

जिससे प्रतिभाओं को आगे बढने में हौसला मिलें। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्कूल के संचालक रतन सैन ने माल्यापर्ण कर किया। स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा से सरोबार कर दिया। इस मौके पर प्रदीप तोदी, सुनीता रावतानी, एडवोकेट सुरेश शर्मा, एडवोकेट बुद्धिप्रकाश शर्मा, महेन्द्र डूकिया, एडवोकेट घनश्याम नाथ कच्छावा, महावीर सिंह पार्वतीसर सहित स्कूल स्टॉफ व छात्र-छात्राओं के अभिभावक गण मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर ढ़ाका ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here