कुख्यात अपराधी आनन्दपालसिंह फरारी प्रकरण में सुजानगढ़ व लाडनूं थानों के प्रभारी रहे एवं एसीबी केस में ट्रैपशुदा सीआई नरेश शर्मा का नाम भी एसओजी द्वारा न्यायालय में पेश चार्जशीट में आया है। न्यायालय में पेश चार्जशीट के अनुसार आनन्दपालसिंह की बेटी चरणजीत कंवर उर्फ चीनू द्वारा जयपुर से रोड़वेज बस से दो ब्लैकबैरी मोबाइल अजमेर भेजे गये थे। जिन्हे अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के बाहर शक्तिसिंह व केसरसिंह ने प्राप्त कर एसीबी से ट्रैपशुदा सीआई नरेश शर्मा को दिये। नरेश शर्मा द्वारा दोनो मोबाइल आनन्दपालसिंह को जेल में देने की बात केसरसिंह ने पुछताछ के दौरान एसओजी को बताई। जिस पर एसओजी ने नरेश शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।