निकटवती ग्राम बेनाथा के पास एक टैम्पू द्वारा साईकिल के टक्कर मारने से तीन स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। घायल हुए बच्चों राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर छुटटी दे दी। प्राप्त जानकारी क अनुसार बीदासर की तरफ आ रहे टेम्पू चालक ने साईड में चल रहे साईकिल सवार गिरधारी को टक्कर मारी, जिससे गिरधारी और रोशनी के चोटे आई। इसी प्रकार गत रात्री को ग्राम गोपालपुरा में बाईक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसके चोटे आई। सरकारी अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार गोपालपुरा से बाइक लेकर बुधाराम नायक गांव की गुवाड में आ रहा था कि मोटर साइ्रकिल स्लीप होने से वह गिर गया जिससे उसके चोटे आई।