75 जरूरतमंद छात्रो को गर्म कपड़ें वितरीत

Youngs Club

यंग्स क्लब द्वारा मंगलवार को तहसील के मलसीसर ग्राम में जरूरतमंद ग्रामिणों – विधार्थियो को कम्बल स्वेटर्स वितरित किए गए। रा.उ.प्रा.विद्यालय मलसीसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिप्रसाद तोदी ने कहा कि परोपकार व निष्काम सेवा से मन को खुशी मिलती है। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य फू लचंद बिजारणिंया ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यगंस क्लब के सामाजिक सेवा कार्यो की सराहना की।

क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि क्लब की गर्म वस्त्र वितरण योजना के दसवें चरण में रा.उ.प्रा.वि के 75 जरूरतमंद विधार्थियो को नि:शुल्क कम्बल उपलब्ध करवाए गए। क्लब सचिव महावीर मीरणका ने की प्रेरणा से आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भूराराम प्रजापत, पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल कालेर, क्लब के पूर्व अध्यक्ष दानमल शर्मा, क्लब प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया व शिक्षक मंगलाराम मंचस्थ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here