जल स्वावलम्बन योजना का शुभारम्भ

Water Swavalamban plan,

निकटवर्ती ग्राम पचांयत गोपालपुरा के सुरवास गांव के श्मसान घाट में गत दिवस को जल स्वावलम्बन योजना का शुभारम्भ वन एंव पर्यायवरण मंत्री राजकुमार रिणंवा,विधायक खेमाराम मेघवाल,प्रधान गणेश ढाका सरंपच सविता राठी ,एसडीएम अजय आर्य,डीवाईएसपी हनुमान कविया,बीडीओ सुखदेवाराम प्रजापत ने पक्के जोहडे के शिलालेख का अनावरण व श्रमदान कर किया।मंत्री रिणंवा ने सुरवास में सम्बोधित करते हुए ग्रामिणो को कहा कि जवानी में ध्यान रखने से ही बुढापा संवरता है,अर्थात जल को आज बचाने से ही कल सवंरेगा।मुख्यमंत्री की सोच है की ग्राम वासियो के सहयोग से यह कार्य हो ताकि जन आन्दोलन बने।जिससे प्राकृतिक जल संसाधनो का रख-रखाव व पुनद्धार हो सके।विधायक खेमाराम मेघवाल ने ग्रामवासियो से अपिल की ग्रामवासी इस योजना में श्रमदान कर कें इस योजना को सफल बना सक ते है।

भामाशाह एस.एम नाहटा ने कहा कि घना तो ईश्वर का है वे केवल ट्रस्टी है,धन का सदुपयोग होना आवश्यक है।सरंपच सविता राठी की दो लाख रूपये की मांग को मानते हुए भामाशाह नाहटा ने दो लाख रूपये देने की घोषणा की।इस मौके पर विष्णु धाम द्रोणापुर धाम के मंहत चन्द्रप्रकाश ने इक्कीस हजार रूपये देने की घोषणा की।इस मौके पर सरंपच सविता राठी ने उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोपालपुरा गांव के बड़े जोहड के लिए वर्ष २००५ में काम किया गया था।परिणाम स्वरूप सालों साल से सूखा तालाब पानी से लबालब है और आज तक जल कायम है।सरकारी पानी नही बल्की गांव के ही ट्यूबवैल से घर-घर पानी सप्लाई किया जा रहा है ओर गांव को जल स्वावलम्बन की दिशा में आगे बढाना है।इस मौके पर भामाशाह नाहटा ने कम्बल वितरीत किये।अतिथियो का स्वागत पंच बालाराम,पंच विक्रम,पूसराज,पूर्व सरंपच अमराराम मेघवाल,पूर्व सरंपच रूपाराम खिचड,गोपालदास,ज्ञानदान चारण ने किया।इस मौके पर प्रधान गणेश ढाका,उपप्रधान दिवान सिंह भानीसरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में योजना प्रभारी मुकेश अग्रवाल,भाजपा देहात अध्यक्ष महावीर सिंह,प्रहलाद जाखड,सहित ग्रामिण उपस्थित थे।कार्यक्रम का सचंलान कवि हरीराम मेघवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here