निकटवर्ती ग्राम सालासर के सस्कृत महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय नि: शक्त जन विशेष योग्यजन शिविर में केन्द्रीय समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री एवं राज्य मंत्री अरूण चतुवैदी के सानिघ्य में नि: शक्त जनो को विभिन्न उपकरण बांटे । समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री थवरचंद गहलौत ने
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी (भारत सरकार) थावर चन्द्र गहलोत ने कहा है कि भारत सरकार विशेष योग्यजन व्यक्ति के शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के माध्यम से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गत डेढ वर्ष में भारत सरकार द्वारा देश में 1.50 लाख विशेष योग्यजन व्यक्तियों को 125 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न अंग/ उपकरण मुहैया करवाकर लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकलांगजन सशक्तिकरण के लिए विदेशों में पढाई करने पर आर्थिक ऋण सुविधा मुहैया करवाई जा रही है तथा स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत विकलांग विद्यार्थियों को छात्रावृति प्रदान कर शैक्षणिक स्तर को बढावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देश में 80 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्ति द्वारा विकलांग प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने पर आगामी 2 माह में मोटराईट (बैटरी चालित) ट्राई साईकिल मुहैया करवाई जा रही है। सामाजिक न्याय मंत्राी ने कहा कि सरकार द्वारा ब्लाइंड व्यक्ति के लिए डेजी प्लेयर, मोबाईल, ब्रेल भाषा पढाई एवं आधुनिक छड़ी तथा बुजुर्ग व्यक्ति के लिए सरकारी भवनों में रैलिंग, रैम्प, चिकित्सा व्यवस्था एवं शौचालय सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक समान जीने का हक है वह मानव संसाधन का अभिन्न अंग है, इन्हें सामान्य नागरिक जैसी समस्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि देश में 10 पुरानी ब्रेल प्रेस का आधुनिकीकरण किया जा रहा है तथा 10 नई ब्रेल प्रेस स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।
श्री गहलोत ने कहा कि आगामी शिक्षा सत्रा में केरल में देश का प्रथम राजकीय विकलांग विश्व विद्यालय शुरू कर विशेष योग्यजनों को समस्त शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा व्यक्तिगत लाभ की समस्त योजनाओं का लाभ सीधा पात्रा व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग सुविधा मुहैया करवाकर ऑनलाईन भुगतान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में सरकार राजस्थान के हर संसदीय क्षेत्रा में वृहद स्तरीय विकलांग शिविर आयोजित कर विशेष योग्यजन को लाभान्वित करेगी। समारोह के अध्यक्ष राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य में भारत सरकार की विशेष मदद से विशेष योग्यजनों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में राज्य में वर्ष 2009 से 2013 तक के 6 लाख बकाया छात्रावृति के प्रकरणों का विशेष अभियान चलाकर निस्तारण कर वर्ष 2014 से नये आवेदकों को छात्रवृति मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 60 लाख लोगों को पेंशन भुगतान की ऑनलाईन सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर बैंकिंग कोरसपोंडेंट सुविधा मुहैया करवाई जाकर विशेष योग्यजनों एवं बुजुर्गों को उनके घर के पास ही पेंशन व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि आस्था योजना के तहत घर में 2 विकलांग व्यक्ति होने पर बीपीएल की सुविधा दी जा रही है तथा राज्य सरकार द्वारा जयपुर में 2 रोजगार केन्द्र स्थापित कर विशेष योग्यजनों को 3 माह का प्रशिक्षण देकर एवं कौशल विकास कर रोजगार मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे है।
घोषणा – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरूण चतुर्वेदी ने स्थानीय सांसद राहुल कस्वां की मांग पर चूरू जिले में 80 प्रतिशत से अधिक 73 विशेष योग्यजनों को प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने पर आगामी 2 माह में ‘‘मोटराईट ट्राई साईकिल’’ उपलब्ध कराने की घोषणा की।इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वां ने जिले में विशेष योग्यजनों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा जिले में 80 प्रतिशत से अधिक विशेष योग्यजन को विशेष सुविधा प्रदान करने की मांग की। समारोह में सुजानगढ विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि जिले में 50 प्रतिशत से अधिक विशेष योग्यजनों का रेलवे में विशेष सुविधा मिले। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक पी.आर.पण्डत ने शिविर की महत्ता की जानकारी देेते हुए कहा कि भारत व राज्य सरकार द्वारा राज्य में विशेष योग्यजनों के कल्याणार्थ हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विकलांगजनों को जागरुक होकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जन जाति विकास मंच के अध्यक्ष दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय अंधता संस्थान देहरादून की निदेशक श्रीमती अनुराधा डालमिया, जिला कलक्टर अर्चना सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, गणेश मंडावरिया, नवरत्न पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, चूरू व सीकर जिले के विशेष योग्यजन व उनके अभिभावक एवं आम नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने चूरू एवं सीकर जिले के 200 चिन्हित विशेष योग्यजनों को व्हील चेयर, ट्राई साईकिल, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्रा, बैसाखी, वॉकर एवं अन्य उपकरण भेंटकर लाभान्वित किया। समारोह में हनुमान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सांवरमल पुजारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
वृक्षारोपण – समारोह के पश्चात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी (भारत सरकार) थावर चन्द्र गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी (राजस्थान सरकार) अरूण चतुर्वेदी, सांसद राहुल कस्वां, जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने राजकीय संस्कृत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया।