नि:शक्त एवं विकलागो को विभिन्न उपकरण बाटे

handicap-tricycles

स्थानीय मुस्लिम कोमी ख्दिमत वेलफेयर सोसायटी के द्वारा समाज कल्याण विभाग चूरू के सयुक्त तत्ववाधान में शुक्रवार को मस्जिद जन्तुल फिरदोश केपास नि:शक्त एवं विकलागो को विभिन्न उपकरण बाटे । आयोजित समारोह में नगर केसभापति सिकन्द्रर अली उप सभापति बाबुलाल कुलदीप ,पार्षद पवन चितलागिया ,अब्उुलहमीद दैया टीपु सुलतान खीची के अतिथ्य में विकलागो को पहन्द्र ड्राई साईकिल ,्रश्रवण यंत्र बैशाखी वितरित की । अतिथियो ने सोसायटी के इस पहल का स्वागत करते हुए निशक्तजनो को आत्म निर्भर बनाने के लिये इस प्रकार का सहयोग करना चाहिए । इस मौके पर हैदरअली खीची ,निर्मल जैन मो इब्राहिम दैया सस्था के सथापक मो हारून खीची अध्यक्ष हाकतअली काजी ,मास्टर दाऊदकाजी ने एन जी ओ के कार्यो पर प्रकाश डाला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here