
सुजानगढ़ कस्बे में एक साल पूर्व हुई शहर की बहुचर्चित में नया खुलाशा सामने आया है। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक योगेन्द्र फौजदार ने पत्रकारो को बताया कि सुजानगढ पुलिस थाने में 03 अगस्त 2014 को दिनेश सोनी पुत्र जगन्नाथ सोनी ने पुलिस थाने में लिखित रिर्पोट दर्ज करायी जिस पर चुरू एसपी राहुल बारहठ के निर्देशानुसार पुन: अनुसघांन करते हुए चोरी के आरोपी अजय उर्फ मोगली के घर से चुराये हुए 80 से 85 लाख रूपयो का एक बैग नरेश मुण्ड की मुखबिरी पर यशपाल पुत्र मागींलाल जाति गुलेरिया , पवन सिंह पुत्र विजय सिंह राजपुत व बजंरग प्रजापत पुत्र नानूराम प्रजापत ने चोरी कर लिया व उक्त राशी को आपस में बांट ली। जिस पर पुलिस ने कार्यावाही करते हुए यशपाल गुलेरिया व बजंरग लाल प्रजापत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी पवन सिंह को सीताराम चौधरी पर हुई फायंरिग प्रकरण में गिरफ्तार चल रहा है।