चिकित्सालयों में भर्ती दो जनों की दौराने ईलाज मृत्यु होने पर मृग दर्ज

sujangarh police

स्थानीय पुलिस थाने में जयपुर के अलग-अलग चिकित्सालयों में भर्ती दो जनों की दौराने ईलाज मृत्यु होने पर मृग दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आसीफ पुत्र असलम व्यापारी निवासी वार्डनं. ३६ सुजानगढ़ ने बताया कि उसका बच्चा अशरफ उम्र करीब ३ साल घर के बाहर खेल रहा था, खेलते समय वह नाले में गिर गया। तबियत खराब होने पर अशरफ को राठी हॉस्पीटल ले गये।

जहां से उसे साकेत हॉस्पीटल जयपुर ले गये। साकेत हॉस्पीटल में११ दिन रखने के बाद जे.के. लोन हॉस्पीटल में भर्ती करवाया। जहां पर ईलाज के दौरान १९ नव6बर को अशरफ की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार एसएमएस हॉस्पीटल से मिली सूचना के अनुसार गजेन्द्र पुत्र गुलाबसिंह उम्र ५९ वर्ष निवासी थावली, तहसील फतेहपुर जिला सीकर बीकानेर हॉस्पीटल से रैफर हो कर आया, जिसकी ईलाज के दौरान ११ दिस6बर को मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनो मृग दर्ज कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here