लाडंनू रोड स्थित एक व्यवसायी व प्रोपटी डीलर को विजय मांडिया के कहने पर कुलदीप वीर ने फोन पर धमकी देकर पांच लाख की फिरोती मांगने का संगीन मामला सुजानगढ थाने में दर्ज हुआ है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फोजदार ने बताया कि लाडनू रोड के पास प्रोपटी डीलर मो बिलाल पुत्र मो रमजान खोखर निवासी ईयारा हाल सुजानगढ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीबन दस बजे मेरे पास एक फोन आया और फोन पर मेरे से पांच लाख देने की मांग की और रूपये नही देने पर परिणाम भुगतने की घमकी दी ।
पुलिस को इस घटना की सुचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फोजदार ने मामले को गम्भीरता से लिया और सालासर थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा व सुजानगढ पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए फोन पर धमकी देने के आरोप में कुलदीप वीर पुत्र भंवरलाल जाट को गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रो के अनुसार मो बिलाल खोखर को आज पुन: विजय माडिया ने पांच लाख रूपये सात दिन में देने अन्यथा परिणाम भुगतने पडने की चैतावनी दी ।मोम्मद बिलाल पुत्र मो रमजान खोखर ने पुलिस थाने में अभियोग दर्ज करवाया है । पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए कुलदीप को गिरफ्तार कर विजय मांडिया की तलाश शुरू कर दी है ।ज्ञात रहे 28सितम्बर 2014 को सीताराम जाट पर हुआ जानलेवा हमले में विजय मांडिया नाम वाछित अपराधी है । विजय मांडिया आनंदपाल सिंह का निकट सहयोगी बताया है ।
I am BCA and MCA
From badi khatu
very gud sir