पुराने बस स्टैण्ड पर सभी रूट की बसो के ठहराव की मांग को लेकर रहा बंद

Sujangarh Close (3)

पूराने रेलवे बस स्टेण्ड को यथावत रखने की मांग को लेकर विभिन्न व्यापारियो संगठनो के आव्हान पर सोमवार को सुजानगढ कस्बा बंद रहा । बंद के दौरान पुराने बस स्टेण्ड की स्टेशन रोड ,गांधी चौक सहित विभिन्न बाजारो के प्रतिष्टान बंद रख कर विरोध प्रकट किया । जन जागृति मंच के तत्ववाधान में रेल्वे स्टेशन व्यापारियो ने जुलुस निकाल कर पुराने बस स्टेण्ड को यथावत रखने की मांग को लेकर विभिन्न मार्गो से होते हुए एस डीएम कार्यालय पहुचा जहां पर ज्ञापन सांैप कर पुराने बस स्टेण्ड पर सभी रूट की बसो का आवागमन जारी रखने की मांग की । जन जागृति मंच के दिनेश पीपलवा ,नथमल इन्दोरिया ,पूर्व पार्षद प्रदीप टाक ,एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल,सुभाष जोशी,अशोक बटेसर,गोपाल प्रजापत ,महेन्द्र धाभाई,गीगराज शर्मा,संजय पारीक,पवन जोशी,बनवारी जोशी,ओमप्रकाश शर्मा,रामावतार शर्मा,योगेश खण्डेलवाल,सहित अनेक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि पचास वर्षो पुराना बस स्टेण्ड यात्रियो के लिये उपयोगी और इस के आस पास पर्याप्त सुविधाए भी उपलब्ध है ।

जिसमें सरकारी अस्पताल,बैक धर्मशालाए,होटलो के अलावा बाजार नजदिक है। जिससे आम यात्रियो को सुविधाए मिल रही है । वही दुसरी और भोजलाई चोराहे के व्यापारियो ने बंद का विरोध करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठाने खुले रखे और नये बस स्टेण्ड को शुरू करवाने की मांग की । बंद के दौरान पुलिस प्रशासन ने एतिहायत के तौर पर सालासर ,सांडवा,छापर,बीदासर पुलिस जाप्ता जगह जगह तैनात थे । थानाधिकारी कुलदीप वालिया ,विक्रान्त शर्मा,रामेश्वरलाल,जितेन्द्र स्वामी विभिन्न स्थानो पर मय जाप्ते तैनात रहे । बंद शान्तिपूर्ण रहा किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here