बस स्टैण्ड स्थानान्तरण के विरोध में सुजानगढ़ 25 को बंद

Sujangarh Close

नये बस स्टैण्ड को स्थानान्तरित करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच रविवार को पुलिस थाने मे आयोजित व्यापारियों की बैठक बेनतीजा रही, जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार को सुजानगढ़ बंद को स्थगित करने के प्रयास विफल रहे। पुलिस थाने में पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य बाजार के व्यापारियों, रेलवे बस स्टैण्ड के व्यापारियों एवं भौजलाई चौराहे के व्यापारियों के बीच जमकर तकरार हुई। उपपुलिस अधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने बैठक शुरू होते ही नये बस स्टैण्ड को शुरू करने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि लाडनूं – नागौर, अजमेर व जोधपुर जाने वाली बसों का ठहराव पुराने बस स्टैण्ड पर यात्री उतारने एवं चढ़ाने के लिए होगा।

जिस पर व्यापारियों ने सभी रूटों की बसों का रूट पुराने बस स्टैण्ड से होते हुए नये बस स्टैण्ड पर जाने के लिए कहा। जिससे नये बस स्टैण्ड एवं पुराने बस स्टैण्ड के व्यापारियों के बीच तकरार हुई। आखिरकार बैठक में किसी प्रकार का कोई नतीजा नहीं निकलने पर सोमवार को सुजानगढ़ बंद का निर्णय रखा गया। जिसका भौजलाई चौराहे के व्यापारियों ने विरोध किया। बैठक में थाना प्रभारी कुलदीप वालिया, नायब तहसीलदार गोकुलदान चारण सहित दिनेश पीपलवा, साधुराम जगवानी, नथमल इन्दौरिया, भंवरलाल गिलाण, पवन चितलांगिया, दिनेश तंवर, नन्दलाल घासोलिया, एड. निरंजन सोनी, मो. हनीफ भाटी, बुद्धिप्रकाश सोनी, अनिल माटोलिया, दिनेश तंवर, जितेन्द्र मिरणका, परमेश्वर मंगलूनिया, नन्दलाल मेघवाल, ओमप्रकाश गुलेरिया, विनोद भास्कर, प्रहलादनाथ, रघुनाथ डूडी, भंवरलाल पाण्डर, अमरसिंह भाटी, करणीसिंह, कालूराम जिलोया, रामधन फलवाड़िया सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here