
स्थानीय पुलिस थाने में अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इलियास खान पुत्र भंवरू खान निवासी होली धोरा सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि विगत दो वर्ष से मैं गौरीशंकर मण्डावेवाला की शेखावाटी केबल नेटवर्क प्रा. लि. का ईंचार्ज हूं। गत 03-07-2013 गौरीशंकर ने जितेन्द्रसिंह राठौड़ बीकानेर को दस लाख रूपये अदा कर रतनगढ़, सुजानगढ़ व सरदारशहर क्षेत्रों की केबल हैड मय चैनल खरीदी थी। खरीद से पूर्व केबल के सामान की देखभाल के लिए पवन स्वामी को नियुक्त किया हुआ था। पवन कुमार पर अन्य लोगों के साथ मिलकर केबल के सामान को खुर्द बुर्द करने का आरोप रिपोर्ट में लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Well done zishaan bhati you are providing best news. Keep it up 🙂
thanx