स्थानिय पुलिस थाने में एक महिला ने चार जनो के खिलाफ मारपीट कर गले से सोने का फुलडा तोडने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी ठरडा निवासी सज्जन कवंर पत्नि बाल सिंह राजपुत ने लिखित रिर्पोट दी की 12 जनवरी को ओमप्रकाश स्वामी ,ज्याना देवी ,राकेश कुमार ,जुगल किशोर ने मेरे साथ मारपीट कर गले से सोने का फुलडा तोड लिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।