
स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात बाईक चालक के खिलाफ एक व्यक्ति के टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रामचन्द्र उर्फ रामूराम पुत्र बिरदाराम मेघवाल ने लिखित रिर्पोट दी की मगंलवार रात्रि को में बस स्टैण्ड के आगे सुनिल ट्रेव्लस के पास से जा रहा था की पिछे से अज्ञात बाईक चालक तेज गति से गफलत व लापरवाही से चलाते हुए मेरे पिछे से टक्क र मारी जिससे में घायल हो गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।