
पूर्व पार्षद पवन स्वामी ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अजय आर्य को सैंकडो लोगो के साथ ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार करते हुए निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।ज्ञापन में पवन स्वामी के खिलाफ शेखावाटी केबल नेटवर्क के द्वारा फर्जी तथ्यो के आधार पर मुकदमा सुजानगढ़ थाने में दर्ज करवाने के विरोध में गुरूवार सैंकड़ों लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमण्डल में पवन स्वामी, नरेश प्रजापत, पार्षद महावीर मण्डा, अमित मारोठिया, शंकर माहेश्वरी, बाबूलाल माली, रोहित टाक सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे।