सड़क सुरक्षा सप्ताह का महत्व बताया

Road Safety Week

स्थानीय अशोक स्तम्भ के पास सोमवार को यातायात विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने सयुक्त राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फोजदार ,उप पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद कविया ,डीटीओ देवेन्द्र सुडा थानाधिकारी कुलदीप वालिया के सान्निध्य में मनाया गया । वाहन चालको और आम नागरिको को सड़क सुरक्षा सप्ताह के महत्व की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फोजदार ने यातायात निमयो को जन जागृति आम आदमी को असके प्रति जागरूक करने की आश्वकता पर बल दिया ।

हनुमान प्रसाद कविया ने यातायात के नियमो के प्रति सजग रहने एवं सावधानी बतरने से दुर्धटनाओ में कमी आसकती है । यातायात विभाग के डीटीओ देवेन्द्र सुडा ने बताया कि प्रदेश में हर वर्ष एक लाख से अधिक लोग अकाल मौत के शिकार हो रहे है सरकार दुर्घटनाओ के रोक थाम करने के सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चला कर आम आदमी को यातायात के नियमो के प्रति सजग रहने के जन जागृति अभियान में सहयोग करने का आव्हान किया । समारोह में समाज सेवी विजय कुमार चाहर ,धमेन्द्र किलका ,यातायात निरीक्षण करणराम बिस्सु ,पकंज शर्मा मचस्थ थे । इस मौके पर टैक्टर पर रिफ्लेक्टर लगाया और वाहन चालको को यातायात निमयो की जानकारी दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here