जान है तो जहान है – एएसपी फौजदार

Road safety

नगरपरिषद एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में द्वारा यंग्स क्लब में सड़क सुरक्षा जन जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। 27 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्तान्तर्गत आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने कहा कि जान है तो जहान है। फौजदार ने कहा कि यातायात नियमों की पालना करना प्रत्येक राहगीर एवं वाहन चालक का नैतिक कर्तव्य हैं। राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ आमजन को जागरूक करने के लिए कटिबद्ध है।

फौजदार ने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने की सलाह देते हुए उपस्थित जनों से प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने नागरिकों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई। जिला परिवहन अधिकारी देवेन्द्र सुण्डा ने सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा, विमल भूतोड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा रोड़ टू सेफ्टी पत्रिका का लोकार्पण किया गया। कमलनयन तोषनीवाल, मुकेश रावतानी, प्रकाश सोनी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पार्षद श्यामलाल गोयल, श्रीराम भामा, पवन चितलांगिया, हितेश जाखड़, विनोद कुमार सोनी, गोपाल राखेचा, इकबाल खान, ओमप्रकाश गुलेरिया, दिलीप जाखड़, गोपाल सोनी, हाजी मोहम्मद, अयूब खां नसवाण, पवन दादलिका, नन्दलाल घासोलिया, मनोज दाधीच सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here