मदरसा जामिया हशमिया अहले सुन्नत में गणतंत्र दिवस मनाया

inada

मदरसा जामिया हशमिया अहले सुन्नत, खानपुर का रास्ता सुजानगढ़ में 67 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम और शौकत से मनाया गया । झंडारोहण मदरसा के उस्ताद मौलाना सय्यद मसऊद जमा व् जामिया हशमिया के निगराँ मौलाना अब्दुल सलाम खींची द्वारा किया गया । मौलाना सय्यद मसऊद जमा साहब ने देश भक्तो के बलिदान को महत्वपूर्ण बताया और उन सभी देश भक्तो को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने का पैगाम दिया । मौलाना अब्दुल सलाम खींची ने राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा का महत्व बताया और बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here