हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Republic Day

शहर के सभी सरकारी, अर्द्व सरकारी, निजी शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें विधायक खेमाराम मेघवाल, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में शहर की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, धर्मेन्द्र कीलका, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, गणेश मण्डावरिया, नवरतन पुरोहित, विजय चौहान, जगदीश सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इसी प्रकार भाजपा कार्यालय में विधायक खेमाराम मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, पूर्व सभापति डा. विजयराज शर्मा ने युवा मोर्चा की नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत किया। इसी प्रकार कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल, नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, इदरीश गौरी, प्रधान गणेश ढ़ाका, धर्मेन्द्र कीलका, मुकुल मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने मंच कार्यालय में ध्वजारोहण किया। परमार्थ सेवा संस्थान में जयप्रकाश शर्मा, यशोदा माटोलिया, तारामणी शर्मा, द्वारकेश चोटिया ने ध्वजारोहण किया। श्रीश्याम कम्प्यूटर सेन्टर पर वैद्य भंवरलाल काछवाल ने ध्वजारोहण किया। गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमला सिंघी, संजय भूतोड़िया, राजेश सुन्दरिया ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मार्च पास्ट में तृतीय एवं सामूहिक नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर तथा अच्छा परिणाम देने पर अध्यापिका सरिता भडाणा को पुरूस्कृत किया गया।

प्रधानाध्यापिका उर्मिला प्रजापत ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में महावीर पाटनी एवं अमित छाबड़ा ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट एवं व्यायाम प्रदर्शन किया तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसी प्रकार न्यायालय परिसर में एडीजे नेपालसिंह ने तथा अभिभाषक संघ कार्यालय में संघ सचिव विजेन्द्रसिंह ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य बंशीधर यादव, बाल भारती इन्टरनेशनल में नितेश माथुर, बाल भारती उच्च प्राथमिक में प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा, बाल भारती उच्च प्राथमिक बालिका में प्रधानाध्यापिका मैना जानूं ने ध्वजारोहण किया। मानव सेवा संस्थान में ध्वजारोहण समन्वयक माणकचन्द सराफ, विक्रमसिंह चौबदार किया। इस अवसर पर अशोक माटोलिया, मधुसूदन अग्रवाल रामदेव सोनी, रामेश्वर माली, वार्डन कानाराम उपस्थित थे। संचालन कपिल माटा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here