
निकटवर्ती ग्राम गुलेरिया में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण तथा खान मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि जल स्वालम्बन योजना से प्रदेश की पानी की समस्या का समाधान होगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में आपणी योजना का पानी आ गया है। जिसकी सप्लाई शीघ्र ही शुरू कर दी जायेगी। जिससे सुजानगढ़ व रतनगढ़ तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा। खान मंत्री ने कहा कि विपक्ष सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सरकार ने अनेक जनहित के कार्य किये हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश के निजी चिकित्सालयों में बीपीएल परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही प्रदेश की ढ़ाणियों का विद्युतिकरण किया गया तथा गांवों में आर ओ प्लांट लगवाये गये। खान मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार प्रदेश में एक लाख इक्कीस हजार करोड़ रूपये का कर्जा छोड़ कर गई थी तथा बिजली के 76 हजार करोड़ रूपये का कर्जा अलग से छोड़ गई थी।
रिणवां ने क्षेत्र के विकास के पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर काम करने की नसीहत उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। वन मंत्री ने गुलेरिया गांव की गोगा मेड़ी के लिए इक्यावन हजार रूपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल ने भी जनसमुदाय को सम्बोधित किया। गुलेरिया सरपंच सुनीता भाटी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान गणेश ढ़ाका, उप प्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, विकास अधिकारी सुखदेव प्रजापत, उप पुलिस अधीक्षक हनुमानसिंह कविया, परियोजना अधिकारी मुकेश अग्रवाल, हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी, मांगीलाल पुजारी, नाहटा फाउण्डेशन के सागरमल नाहटा आदि मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत मांगीलाल भाटी, गंगाराम बीरड़ा, ज्योति कच्छावा, गिरधारीसिंह, ग्राम सेवक जुगलकिशोर, चौथूराम देवाणी ने माला एवं साफा बांधकर किया। नाहटा फाउण्डेशन के सागरमल नाहटा ने मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना के तहत दो लाख रूपये देने की घोषणा की। नाहटा फाउण्डेशन की ओर से जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। कार्यक्रम में खान मंत्री राजकुमार रिणवां, विधायक खेमाराम मेघवाल सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रमदान किया तथा शिलान्यास पट्ट का अनावरण किया। संचालन मरूदेश संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।