राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्थानीय न्यायिक कर्मचारियों ने शेट्टी वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप परिलाभ प्रदान नहीं करने का काली पट्टी बांध कर विरोध जताया तथा राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शेट्टी वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार परिलाभ प्रदान करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में विमल कुमार मिश्रा, सुरेश कुमार इन्दौरिया, जसवन्तसिंह, मुकेश उपाध्याय, प्रेम चौहान, आशा चौहान, मूलचन्द बंसल, सांवरमल शर्मा, अब्दूल रशीद, महबूब अली, प्रहलादसिंह, राजकुमार, दुर्गासिंह, लीलाधर, अफरोज खान सहित सभी न्यायिक कर्मचारी शामिल थे।