
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार के प्रयासों से भुमाफियाओं के कब्जे से जमीन मालकिन को उसकी जमीन का कब्जा वापस मिल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडनूं रोड़ पर वार्ड नं. 10 निवासी मैनादेवी पत्नी भंवरलाल तापड़िया के 1225 दरगज के भुखण्ड पर कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया गया। जिस पर मैनादेवी के पुत्र संजय ने पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।
संजय जब रिपोर्ट दर्ज करवा रहा था, तभी भूमाफियाओं ने दीवार तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया। इस पर मैनादेवी व उसके परिजनों ने एएसपी फौजदार के समक्ष गुहार लगाई। जिस पर एएसपी ने पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस प्रशासन से तत्वरित कार्यवाही करवाकर जमीन का मालिकाना हक मैनादेवी को दिलवाया। इस पर मैनादेवी का कहना है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार के प्रयासों से हमें हमारी जमीन पर इतनी जल्दी मिल गई। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल का कहना है कि पुलिस प्रशासन की सकारात्मक एवं त्वरित कार्यवाही से भूमाफियाओं पर अंकुश लगेगा। एएसपी योगेन्द्र फौजदार को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार को लिखा जायेगा।