
स्थानीय शास्त्री प्याऊ के पास स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय केंद्र पर नववर्ष पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए बीके सुप्रभा ने कहा कि जिस प्रकार सुख के पास जाने से अनुभूति, देख के पास जाने से दु:ख की अनुभूति होती है।
ठीक उसी प्रकार व्यक्ति को अपना मन व बुद्धि दोनों को ईश्वर के पास ले जाना चाहिए, ताकि हमें ईश्वरीय शक्तियों की अनुभूति हो सके। बीके सुप्रभा ने नववर्ष में बुराईयों को त्यागने की अपील की। इस अवसर पर गांधी आश्रम के सुभाष बैदी, पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल, एडवोकेट कमल गोयतान, पार्षद गणेश मंडावरिया, दर्शन भरतवाल, रामाकिशन जांगिड़, शिक्षिका सुश्री शोभा वर्मा, विमला सोनी, श्रवण प्रजापत, कमलनयन तोषनीवाल आदि ने विचार प्रकट किये। संचालन एडवोकेट घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया। बीके बालकिशन ने आभार प्रकट किया।