
शनिवार सुबह सुजानगढ़ अजमेर चलने वाली बस की छत पर कण्डक्टर की लाश मिलने से बस स्टैण्ड पर सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शक्तिसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी डसाणा तहसील डीडवाना जिला नागौर ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई रविन्द्र विगत तीन वर्षों से बस नं. आरजे 37 पीपी 0366 पर कण्डक्टर था। शुक्रवार शाम को अजमेर से सुजानगढ़ आकर बस जगदम्बा होटल के पास खड़ी थी।
शनिवार सुबह बस का चालक मेवाराम बस को लेकर बस स्टैण्ड आ गया। बस स्टैण्ड पर उसने रविन्द्र की लाश बस के ऊपर देखी तो उसने बस मालिक को फोन किया बस मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पंहूचकर बस से लाश को नीचे उतार कर राजकीय बगड़िया अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट में मृतक के भाई ने बिजली के करंट से रविन्द्र की मौत होने का संदेह जाहिर किया है।