बालिका शिक्षा आज की अहम आवश्यकता है । बालिकाए शिक्षित होने पर दो परिवारो का उत्थान निश्चीत है । बालिकाओ को उच्च शिक्षा देने का दायित्व समाज है इसलिए बालक-बालिकाओ में भेद न करते हुए शिक्षा की और अग्रसर करने का आव्हान किया । ये उदगार गुरूवार रात्रि को गौड भवन में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा ने प्रकट किये। उन्होने युवाओ से आव्हान किया शिक्षा के साथ-साथ सस्कंारवान नागरिक बनकर समाज व राष्ट्र के उत्थान में भागीदार बने। आयोजित समारोह में सालासर थानाप्रभारी विक्रान्त शर्मा ,राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ.एन के प्रधान ,नथमल कटवालिया ,मदनलाल इदोंरिया ,भवंरलाल गिलाण ,ब्रजमोहन सुरोलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ थे।
हाल ही में आरजेएस में चयनित हुई कुमारी रेणुका शर्मा व आईआरएस में चयनित श्रीमति दिव्या शर्मा का समाज के प्रबुद्ध जनों में शॉल ,श्रीफल ,सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर दिव्या शर्मा ,के स्थान पर उसके परिवार के शंकरलाल शर्मा को सम्मानित किया। आयोजित समारोह को सफल बनाने के लिए गौड नवयुवक मंडल के सयोंजक लक्ष्मीकांत मिश्रा ,मुकुल मिश्रा ,मंत्री विजय शंकर मिश्रा ,दिनेश शर्मा सहित विप्र बधुंओ ने सहयोग किया। गौड समाज के मंत्री अशोक कुमार शर्मा ने विप्र सम्मेलन की पृष्ठ भुमि पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक गतिविधियो का ब्योरा प्रस्तुत किया ।समाज के अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने आगुंतक अतिथियो का स्वागत करते हुए प्रतिभाओ का सम्मान करने का सकंल्प लिया । कार्यक्रम का सचांलन शिक्षाविद परमान्नद मिश्रा ने किया। इस मोके पर पोषबडा का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।