द यगंस क्लब आँफ द्वारा बुधवार को सरकारी विघालयों के विधार्थियो को नि:शुल्क स्वेटर्स उपलब्ध करवाये गये। राजकीय चांदमल पाण्डया उ.प्रा विघालय में प्राचार्य कुसुम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद समाजसेवी शंकरलाल गोयनका ने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है।
उन्होने विधार्थियो को मनोयेाग से शिक्षा प्राप्त कर लक्ष्य प्राप्ति का आव्हान किया। क्लब के सास्कृतिंक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि गर्म वस्त्र वितरण योजना के तहत सप्तम चरण में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से नगर की रा.मा.वि. ग्राम ढ़िगारिया के 160 जरूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर्स वितरीत किये गये। कार्यक्रम में क्लब सचिव महावीर मिरणका ,पूर्व अध्यक्ष दानमल शर्मा ,वरिष्ट सदस्य हाजी मोहम्मद ,गोपाल चोटिया ,सहित शिक्षक मंगलाराम गोदारा ,सुबोध भास्कर ,सत्येन्द्र सिंह ,रतनलाल प्रजापत सहित पूर्व पार्षद श्यामलाल उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश प्रजापत ने सहयोग हेतु क्लब का आभार व्यक्त किया।