
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा सोमवार को सादुलपुर की पूर्व विधायक कमला कस्ंवा को समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष बनाये जाने पर मगंलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताकर मुयख्मंत्री का आभानर जताया। इस मौके पर भापजाईयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई । इस मौके पर विधायक खेमाराम मेघवाल, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़, देहात अध्यक्ष महावीर सिंह पार्वतीसर, शहर अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, अंजनी राकांवत, पार्षद गणेश मण्डावरिया, विष्णुदत त्रिवेदी, जंवरीमल बागडी, नवरत्न पुरोहित भाजयुमो अध्यक्ष विजय चौहान, गोपाल पारीक, खुशीराम चान्दरा, गोपाल सोनी, मदन भारी, भंवरलाल गिलाण, रेवन्तमल पंवार, बनवारी गुरू, मनोज पारीक, अमरचन्द भाटी, अब्दूल सबूर बेहलीम, विजयसिंह बोरड़, गिरीशचन्द्र जोशी सहित सैंकडो भाजपा कार्यकतार्ओ ने एक दुसरे का मुंह मीठा करवाया एंव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का आभार जताया।