कस्बे में अघोषित बिजली कटौती से आम उपभोक्ता परेशान है। अघोषित एवं लम्बे समय तक होने वाली बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक कांग्रेस महासचिव जगदीश भार्गव ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती के कारण काफी परेशानी हो रही है। हनुमान धोरा क्षेत्र में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बार-बार करीब सात-आठ घंटे की बिजली कटौती की गई।
जिसके बारे में पूछने पर अधिकारी उचित जवाब नहीं देकर ठेकेदार द्वारा काम नहीं करने का कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। भार्गव ने बताया कि उन्होने विभाग के उच्चाधिकारियों को फोन पर बिजली की इस अव्यवस्था के बारे में जानकारी दी है।