केन्द्रीय बस स्टैण्ड को शुरू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Central Bus Stand

एनएच 65 पर सालासर रोड़ स्थित केन्द्रीय बस स्टैण्ड को शुरू करने की मांग को लेकर मगंलवार को उपखण्ड अधिकारी के नाम जनहित संघर्ष समिति के बैनर तले पार्षद गणेश मण्डावरिया के नेतृत्व में ज्ञापन एसडीएम के प्रतिनिधि को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है की राजस्थान सरकार एक दशक पूर्व बनाया गया रोडवेज डिपो काफी वर्षों से वीरान पड़ा हैै। पुराने बस स्टैण्ड पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

नया बस स्टैण्ड करोडो की लागत से बना है जो बदहाली की हालत में है। नये बस स्टैण्ड को पुन: जल्दी शुरू करने की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन में प्रहलाद नाथ, मूलचन्द, भागीरथ, भंवरलाल, बनवारी ढाका, रामसिंह भाटी, विक्रम सिंह, भंवरलाल पाण्डर, नन्दलाल मेघवाल, बनवारी ढाका, मूलचन्द, भंवरलाल, सतार खाँ, सुरेश, प्रताप सिंह राठौड, कालूराम मेघवाल, डालमचन्द प्रजापत सहित सैंकडो लोगो के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here